सकलडीहा पीजी कॉलेज में शुक्रवार को विधि स्नातक एलएलबी की छठवें समेस्टर की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल के आरोप में आतंरिक उड़ाका दल की टीम पकड़ा। उड़ाका दल की टीम की कार्रवाई से खलबली मच गयी।
सकलडीहा पीजी कॉलेज में विधि स्नातक एलएलबी की छठवें समेस्टर की परीक्षा 9 अगस्त तक होगा।दोपहर दो बजे से पांच बजे तक सेकेंड पाली में कराया गया।
सकलडीहा पीजी कॉलेज में विधि स्नातक एलएलबी की छठवें समेस्टर की परीक्षा 9 अगस्त तक होगा।दोपहर दो बजे से पांच बजे तक सेकेंड पाली में कराया गया।
परीक्षा में कुल 157 एलएलबी के परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा की सुचिता को लेकर आंतरिक उड़ाका दल की टीम प्रवेश द्वारा से ही परीक्षार्थियों की जांच में जुटी रही। प्रवेश पत्र सहित अन्य अभिलेख पर परीक्षा में शामिल कराया गया। परीक्षा के दौरान आंतरिक उड़ाका दल की टीम ने एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में पकड़कर कार्रवाई में जुट गयी। टीम के कार्रवाई से परीक्षार्थियों में खलबली मच गया। आंतरिक उड़ाका दल टीम में प्रो.उदयशंकर झा, संदीप सिंह,अजय कुमार यादव,इंद्रजीत सिंह,और डा.मनीष राय रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें