रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा बिजली पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र के किसान और व्यापारियों में त्राहि त्राहि मचा हुआ है। पूर्व में विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव एसडीम मनोज पाठक और बिजली विभाग के एक्सीईएन के साथ संयुक्त रूप से समस्या को अवगत कराया था। इसके बाबजूद समस्या का समाधान तो दूर विभागीय अधिकारी पहल तक नही किया। शुक्रवार को विधायक पीएन यादव ने उपजिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से 31 जुलाई को विद्युत उपकेन्द्र पर धरना पर बैठने के लिये सूचित किया है। विधायक के धरना प्रदर्शन को लेकर विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गया है।
सकलडीहा तहसील क्षेत्र चहनिया धानापुर और सकलडीहा विकास खंड में राजवाहा सहित टेल तक सूखा पड़ा हुआ है। लो बोल्टेज व बिजली की मनमानी कटौती से किसान से लेकर व्यापारी और ग्रामीणों में त्राहि त्राहि मचा हुआ है। सकलडीहा विधान सभा में सौतेला व्यवहार का आरोप है। जबकि पूर्व में विधायक सकलडीहा विद्युत उपकेन्द्र पर अधिकारियों के साथ पहुंचकर के बिजली दुर्व्यवस्था और किसानों को पानी की समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी सिर्फ कोरमपूर्ति में जुटे है।
किसान और व्यापारियों की समस्या को लेकर विधायक ने आगामी 31 जुलाई को चहनिया विद्युत उपकेन्द्र पर धरना पर बैठने का निर्णय लिया है। इस बाबत विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने बताया कि पूर्व में अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया था। बाबजूद समस्या का निस्तारण नही हो पाया। 31 जुलाई को सपा की ओर से विद्युत उपकेन्द्र पर धरना पर बैठेंगे। इसकी सूचना उपजिलाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है। इस मौके पर जिपंस रविन्द्र यादव, सिंटू यादव, सुरेन्द्र यादव, राकेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें