पशुआश्रय केन्द्र व पशुओं का रखवाली करेंगे केयर टेकर - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 29 जुलाई 2023

पशुआश्रय केन्द्र व पशुओं का रखवाली करेंगे केयर टेकर

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा शासन की ओर पशुआश्रय केन्द्रों पर पशुओं के दाना पानी व रख रखाव उसी गांव के युवकों को केयर टेकर के रूप में रखा जायेगा। बुधवार को बीडीओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने वहां पर तैनात सफाई कर्मियों को ब्लॉक से संबद्ध करने का निर्देश जारी किया है। शासन के इस पहल से गांव के युवकों को काम करने व रोजगार का मौका मिलेगा। प्रति केयर टेकरों को ग्राम निधि से सात हजार रूपया मानदेय का भुगतान किया जायेगा।

पशुआश्रय केन्द्र पर पशुओं को समय से चारा व दाना पानी के साथ पशुआश्रय केन्द्र की साफ सफाई उसी गांव के बेरोजगार युवकों को केयर टेकर के रूप में नियुक्त किया जायेगा। इसके लिये ब्लॉक के पटपरा और तारापुर में 31 जुलाई तक आवदेन लिया जायेगा। पशु पालकों को केयर टेकर के पद के लिये वरीता दिया जायेगा। वहां पर तैनात सफाई कर्मियों को हटाकर ब्लॉक से सबंद्ध किया जायेगा। एक अगस्त से पशुआश्रय केन्द्र की रख रखाव केयर टेकर के माध्यम से किया जायेगा। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि पशुआश्रय केन्द्र पर सफाई कर्मी को हटाकर उसी गांव के बेरोजगार युवकों को केयर टेकर के रूप में तैनात किया जायेगा। प्रति माह सात हजार मानदेय ग्राम सभा से दिया जायेगा।

31 जुलाई तक लिया जायेगा आवदेन
एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि केयर टेकर के लिये उसी गांव के युवकों रखा जायेगा। पशुपालकों को वरीयता दी जायेगी। 31 जुलाई तक पंचायत भवन पर युवक अपना आवेदन कर सकते है। एक अगस्त से केयर टेकरों को पशुआश्रय केन्द्र को सौप दिया जायेगा।


पशुओं की रखवाली के लिये गांव सभा करेगा सहयोग
पशुआश्रय केन्द्र पर निराश्रित पशुओ के चारा पानी सहित अन्य व्यवस्था के लिये विकास खंड के सभी ग्राम सभा से सहयोग लिया जायेगा। जिससे पशुओं को समय से चारा सहित अन्य व्यवस्था मुहैया कराया जा सके।

शासन के पहल पर पशुआश्रय केन्द्रों के निराश्रित पशुओं की रख रखाव व भोजन के लिये केयर टेकर तैनात किये जायेगा। इस पहल से गांव के युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। केके सिंह बीडीओ सकलडीहा।


सकलडीहा की ताजा खबरों के लिए
 पढ़ते रहे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages