रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा नहरों में पानी नही छोड़े जाने से किसानों की रोपी गयी धान की फसल बर्बाद हो रही है। जिसे लेकर किसानों में काफी उबाल है। गुरूवार को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील मुख्यालय गेट पर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान मांगों के समर्थन में उपजिलधिकारी मनोज पाठक को पत्रक सौपा। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता करके समस्या का शीध्र निस्तारण कराने का भरोशा दिया।
नहरों में पानी के अभाव में क्षेत्र के किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। नरायनपुर सहित विभिन्न कैनाल से संचालित कई राजवाहा पानी के अभाव में सूखा हुआ है। जबकि इस समय किसानों का रोपाई का पीक आवर है। किसानों के हो हल्ला मचाने व शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर जिम्मेदार लोग मौन साधे हुए है। किसान नेता मनमन सिंह ने आरोप लगाया कि धान की कटोरा कहे जाने वाला क्षेत्र के किसान पानी के लिये तड़प रहे है।
इसके बाद भी विभागीय अधिकारी एसी कमरा छोड़ नही रहे है। सिर्फ फोन पर ही समस्या का निस्तारण का कोरा आश्वासन दे रहे है। आक्रोशित किसानो ने डेढ़गांवा राजवाहा व टेल में पानी छोड़े जाने व बंद पडे़ राजकीय नलकूप आवाजापुर सहित नहर और टेल की साफ सफाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अंत में जिलाधिकारी के नाम से एसडीएम को पत्रक सौपा।
एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को फोन कर समस्या का शीध्र निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिलनाध्यक्ष मिथिलेश सिंह, राजीव, लालबहादूर, गुड्डु पासवान, सुनील, रविकांत कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह, रविन्द्र यादव, अविनाश, अजय, अवनीश सिंह, चन्द्रहास सिंह, मनोज बिंद, यशवंत सिंह, दीपक मौर्या सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें