रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा तहसील क्षेत्र में बिजली की मनमानी कटौती और लो बोल्टेज की समस्या को लेकर किसान और व्यापारी परेशान है। विधायक के पूर्व में अल्टीमेटम देने के बाद भी समस्या में सुधार नही हो रहा है। गुरूवार को विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने सकलडीहा एसडीओ कार्यालय पहुंचकर बिजली दुर्व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को घेरा। इस दौरान समस्या में सुधार नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया। बिजली की समस्या को विधान सभा में उठाने की बात कही।
सकलडीहा विद्युत उपकेन्द्र से सकलडीहा कस्बा, टाउन, नोनार, चहनिया, कमालपुर सहित कई फीडरों से सकलडीहा तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांव में बिजली की आपूर्ति होती है। इसके अलावा चहनिया और भूपौली फीडर से कई गांवों को आपूर्ति होता है। आरोप है कि पिछले एक माह से बिजली की मनमानी कटौती, जर्जर तार व पोल, लो बोल्टेज की समस्या से किसान और व्यापारी परेशान है। उपर से विभागीय अधिकारियों द्वारा मनमानी ढ़ग से किसान और व्यापारियों को नोटिस जारी करके वसूली का दबाब व मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बिजली की लो वोल्टेज व मनमानी कटौती के कारण किसानों की सिंचाई कार्य प्रभावित है।
विधायक ने पूर्व में समस्या का निदान के लिये अल्टीमेटम दिया था। बाबजूद अधिकारी समस्या का निस्तारण तो दूर मुख्यालय पर रात्रि में प्रवास तक नही करते है। विधायक ने बिजली दुर्व्यवस्था को विधान सभा में उठाने व अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ आन्दोलन की चेतावनी दिया। अंत में भूपौली व चहनिया उपकेन्द्र पर पहुंचकर समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार, जेई अरविंद, मनीष, संदीप यादव सहित अन्य मौजदू रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें