रिपोर्टर/अमित कुमार
डीडीयू नगर। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने से दस लोगों की मौत और बीस लोगों के जख्मी होने के बाद रेल प्रशासन ने सतर्कता तेज कर दी है। शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल ने डॉग स्क्वायड के साथ ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों की तलाश ली।इस दौरान यात्रियों को ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने और यदि कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा कर रहा है तो इसकी सूचना सुरक्षा बलों को देने का आह्वान किया।
ट्रेनों में रसोई गैस सिलिंडर, पेट्रोल, डीजल, किरोसिन आदि ज्वलनशील पदार्थ के साथ स्टोव आदि लेकर यात्रा करना दंडनीय अपराध है। बावजूद इसके लोग नियमों की अनदेखी करते हुए ट्रेनों में प्रतिबंधित वस्तुएं लेकर यात्रा करते हैं। इसी लापरवाही के कारण तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस के एक कोच में शनिवार की सुबह आग लग गई। इसमें सवार यात्री रसोई गैस सिलिंडर पर काफी बना रहे थे। तभी यह घटना हुई। इस घटना में दस लोगों की मौत हो गई। वहीं बीस से अधिक लोग झुलस गए। इस घटना के बाद डीडीयू स्टेशन पर सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को सीएसजी एनके मिश्र, डिप्टी एसएस कमर्शियल सन्नी मिश्र के साथ आरपीएफ निरीक्षक पीके रावत के नेतृत्व में एसआई आरएन राम, गौतम सिंह, एएसआई एसबी सिंह की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ श्रमजीवी, लोकमान्य तिलक, पटना कोटा, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, जलियावाला बाग एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों में पैंट्रीकार, एसी और स्लीपर कोच में जांच पड़ताल की। जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इस दौरान यात्रियों को ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने और यदि कोई यात्रा करता दिखे तो सुरक्षा बलों को सूचना देने अथवा निशुल्क यात्री सहायता 139 नंबर पर फोन करने के लिए कहा गया।वही डीडीयू मंडल के डेहरी आन सोन स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी सतर्क रहीं।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था करते हुए परीक्षार्थियों की भीड़ को सुरक्षित पास कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें