रिपोर्टर/अमित कुमार
चहनियां रामगढ़ बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियाँ शुरू जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जन्मस्थली का किया गया निरीक्षण 13 से 15 सितम्बर तक चलने वाले जन्मोत्सव / सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर उच्चाधिकारियों व मठ प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को लेकर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश चैन स्नेचरों व अवांछनीय तत्वों पर सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से रखी जायेगी निगरानी बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में आगामी 13 से 15 सितंबर को बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। डीएम निखिल टी फुण्डे और एसपी डा0 अनिल कुमार ने शुक्रवार को कीनाराम मठ पहुंचकर समारोह के बावत जानकारी लिया।इस दौरान बाबा कीनाराम मठ में 13 से 15 सितंबर में मनेगा जन्मोत्सव मठ की साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, बिजली, पानी, सड़क व सुरक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिया।जिलाधिकारी के नेतृत्व में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों के समक्ष मेले के जानकारी से सम्बन्धित बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए उनसे व्यवस्था सहयोग करने के लिए निवेदन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने सीएमओ, एसडीएम, पीडब्ल्यूडी पर्यटन, ईओ, डीपीआरओ एक्ससीएन पीडब्ल्यूडी विद्युत, जल निगम, ग्राम पंचायत विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया व समय के अन्दर कार्य पूर्ण करने को कहा।
पुलिसअधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने कहा मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम बनाया जायेगा तथा उसमें नियुक्त पुलिस कर्मियों की 03 सिफ्ट में ड्यूटी लगायी जायेगी। वही मेले में सादे कपड़ों में पुरूष व महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जो चैन स्नेचरों व अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर बनाये रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें