शिक्षा को बेहतर बनाने को लेकर मासिक बैठक - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 3 सितंबर 2023

शिक्षा को बेहतर बनाने को लेकर मासिक बैठक

रिपोर्टर /अमित कुमार

सकलडीहा निपुण भारत मिशन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी एसआरजी/ए आर पी, डायट मेंटर व जिला समन्वयक की अगस्त माह की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक डॉ० माया सिंह (उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य) की अध्यक्षता में शनिवार को डायट चन्दौली के स्मार्ट कक्ष में आयोजित की गई। केपीआई लक्ष्य एवं निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर पूर्व सूचना के आधार पर आयोजित इस समीक्षा बैठक में अगस्त माह के सपोर्टिव सुपरविजन की स्थिति, गोंद लिए विद्यालय के निपुण बनाने की स्थिति, संदर्शिका के प्रयोग, टीएलएम व प्रिंटरीच सामग्री प्रयोग की स्थिति, शिक्षक डायरी एवं शिक्षण योजना, लर्निंग कॉर्नर/ रीडिंग कार्नर/पुस्तकालय प्रयोग की स्थिति, गणित विज्ञान कीट का प्रयोग,  शिक्षक संकुल/ पी० टी० एम० बैठकों की स्थिति आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई। बैठक में दिसम्बर 2023 तक जनपद के परिषदीय विद्यालयों के निपुण बनाने हेतु कार्ययोजना व क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गयी।

इस दौरान जयप्रकाश, ए आर पी द्वारा संदर्शिका, कार्यपुस्तिका के व्यवहारिक समस्याओं का निदान पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, अजीत पाल के द्वारा विचार साझा किया गया। डायट प्राचार्य  ने समस्त मेंटर्स, एसआरजी, एआरपी, शिक्षक संकुल द्वारा गोंद लिए गये विद्यालयों को नवम्बर, 2023 तक  निपुण विद्यालय बनाने हेतु  निर्देश दिए । इस दौरान बीईओ अवधेश नारायण, लालमणि, एल एल एफ कार्डिनेटर कमलेश कुमार  डायट मेंटर  डा रोशन कुमार सिंह, जयंत कुमार यादव, हरिवंश यादव, केदार सिंह यादव, डॉ राजश्री सिंह, डॉ मंजु कुमारी, लिली श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार राय, एवं एसआरजी सुभाष यादव, अनिता व समस्त एआरपी उपस्थित रहे। बैठक का समन्वयन डॉ जितेन्द्र सिंह व संचालन अजहर सईद  द्वारा किया गया। प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages