रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा शनिवार को सकलडीहा तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें एडीएम अभय कुमार पांडेय ने पहुचकर लोगों की शिकायतो को सुना। वहीं समाधान दिवस में कुल 50 फरियादियो ने अपनी शिकायतो से अधिकारियों को रूबरू कराया। इसमे से मौके पर पांच वादों का ही निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम अभय कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी शिकायत का पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण करे। इसके लिए मौके का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या के मूल तक पहुचे। इसमें इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाय कि समस्या निर्धारित समय मे गुडवत्तापूर्ण निस्तारण हो। एडीएम ने कहा कि शासन स्तर से सम्पूर्ण समाधान दिवस,थाना समाधान दिवस व ब्लाक दिवस में पड़ने वाले शिकायतो की मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे में अधिकारियों को कागजो में नहीं फील्ड में काम करना होगा। लोगो की समस्याओं का निस्तारण ही अधिकारियों के कामकाज के मूल्यांकन का आधार होगी। एडीएम ने कहा कि अधिकतर राजस्व के मामलो में पुलिस और राजस्व दोनों की जरूरत होती है। इसलिए ऐसे मामलों का संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण कराए। इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार पाठक,सीओ राजेश कुमार राय,तहसीलदार विकास धर दुबे, नायब तहसीलदार अमित सिंह,बीडीओ केके सिंह,बीईओ अवधेश राय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें