रिपोर्टर/अमित कुमार
पीडीडीयू नगर चंदौली लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर में शनिवार को महाविद्यालय के बीएससी वह बीकाम प्रथम वर्ष के नव प्रवेश छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए उदय मिश्र ने कहा कि शैक्षिक उत्तकृष्णता पर प्रबंधन वह हमारा विशेष ध्यान है और हम सब मिलकर छात्र-छात्राओं के लिए एक सुरक्षित और प्रेरणादायक सीखने का माहौल बनाने का प्रयास करेंगे महाविद्यालय आवश्यक संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करेगा जिससे कि छात्र-छात्राओं का चतुर्दशी विकास हो डॉक्टर बृजेश ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार हम गतिविधियों के महत्व को समझते हैं एवं उसी के अनुरूप हम छात्र-छात्राओं को इन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे मनोज ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के द्वारा आप सभी को वैदिक परिदृश्य के अनुरूप शिक्षा दी जाएगी इस अवसर पर साकिब डॉ भारती डॉक्टर आलोक डॉक्टर एस नायक ने अपने विचार विमर्श रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें