रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा इंटर कालेज 91 बटालियन के समादेस अधिकारी कर्नल पी0 के0 मिश्र के निर्देश पर सोमवार को सकलडीहा इंटर कालेज के कैडेट के द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न जागरूकता का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सर्व प्रथम भाषण, क्विज,जागरूकता गीत,स्वछता गीत,नाटक को प्रस्तुत किया गया।कैडेट के द्वारा बैनर पोस्टर स्लोगन के तहत लोगों को जागरूक किया गया।कैडेट लोगो के बीच जाकर स्वच्छता अभियान, संचारी रोग के बारे में भी बताया गया।इस अवसर पर सकलडीहा इंटर कालेज कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने बताया की स्वच्छता जीवन के लिये आवश्यक अंग है।पहले हम खुद स्वच्छ रहेंगे तो साथ मे रहने वाले व दखने वाले भी खुद को स्वच्छ बनायेगे इस लिये स्वच्छता जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है।आज कैडेट का यह अहम प्रयास है की समाज मे लोगों को जागरूक करे।हमारे देश के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी ने भी खुद साफ सफाई कर देशवासियों को भी जागरूक किया था। जिसको हम आदर्श मानकर आज आगे बढे है।हमारे देश के प्रधानमंत्री का भी बड़ा अभियान है इसलिये हम अपने घर के अगल बगल कूड़े को न फैलने दे स्कूल कालेज ऑफिस की सफाई नियमित हो ओर हम लोग खुद जागरूक होकर जब प्रयास करे तो निश्चय ही सफल होंगे।वही पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए वृक्षारोपण के लिये भी सभी को जागरूक किया गया। इसी के साथ बताया कि वृक्ष हमारा जीवन है उसको लगाए ही नही बल्कि देख भाल भी करे।इस दौरान रैली सकलडीहा इंटर कालेज से प्रारम्भ होकर कस्बे के भ्रमण करते हुए सकलडीहा इंटर कालेज पर सम्पन्न किया गया।इस जारूकता कार्यक्रम में हवलदार मोबिन,अजय यादव,अभिषेक यादव,अग्निदेव यादव,राकेश यादव,आदित्य कुमार आनन्द राजभर मोहित शर्मा,मधु रॉय,शिवांगी यादव,अंशिका, अन्नू यादव,प्रिया, मुस्कान,सहित सभी कैडेट उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
मंगलवार, 12 सितंबर 2023
सफाई व बृक्षारोपण ही जीवन के महत्वपूर्ण अंग-सत्यमूर्ति
Tags
# sakaldiha
Share This
About Amit Kumar
sakaldiha
लेबल:
sakaldiha
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
मैं अमित कुमार सकलडीहा पिछले लगभग 10 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना व असहाय गरीब को न्याय दिलाना.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है।.अमित कुमार सकलडीहा
एडिटर- अमित कुमार ब्लागिंग फ़ेसबुक, इंस्ट्राग्राम,यूट्यूब,जैसे अन्य लिंक पर न्यूज़ का कार्य करते हुए व सबसे अधिक आस्था में कार्य व सामाजिक कार्य मे सदैव समर्पित रहने का कार्य करता है सबका साथ सबका विकास ABR न्यूज़ एजेंसी स्वतन्त्र लेखन करता है।
विज्ञापन व सभीं तरह के समाचार के लिए सम्पर्क कर सकते है।व्हाट्सएप न0 9473743190
इस बेबसाइट को बढ़ाने के लिए आप अपना योगदान दे ,धन्यवाद।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें