व्यापार मंडल अध्यक्ष बने शमशेर चौहान महामंत्री दिनेश सिंह - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 11 सितंबर 2023

व्यापार मंडल अध्यक्ष बने शमशेर चौहान महामंत्री दिनेश सिंह

रिपोर्टर /अमित कुमार

चन्दौली सैदुपुर कस्वा में रविवार को शाम लगभग 6 से  सैदुपुर बाजार स्थित एक लान में उ०प्र०उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल सैदुपुर का चुनाव जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी के उपस्थिति में किया गया व्यापारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पुरे जिले के व्यापारियों को व्यापार मंडल से जोड़कर एकजुट करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे व्यापारी हितों की रक्षा की जाय।साथ ही कहा कि आगे  जिस बाजार का संगठन मजबूत होता है ।उस बाजार का व्यापारी भी मजबूत होता है।इस दौरान बताया कि व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले भ्रस्ट अधिकारीयो को  एकजुट होकर बाजारो से खदेड़ने का काम करे जिले की पूरी टीम व्यापारी हितों के लिऐ आपके साथ खड़ी है।भारी गहमागहमी के बीच निर्वाचन से पूर्व सैदुपुर बाजार के सभी व्यापारियों की सदस्यता पूर्ण कराकर सभी व्यापारियों की मतदाता सूची बनाकर निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई चुनाव को लेकर पूरे बाजार के व्यापारियों में काफी उत्साह देखा गया पिछले चार दिनों से प्रत्याशी गण बाजार में व्यापारियों के बीच सम्पर्क कर अपने अपने जीत के दावे करते दिखे निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारीगण अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये दिखे निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही सुरक्षा के मद्देनजर पूरे बाजार में पुलिस प्रशासन चक्रमण करते हुये मतदान स्थल पर मतगणना होने तक मुस्तैदी के साथ मौके पर डटे रहे ।मतदान को देखते हुये पूरे बाजार में काफी गहमागहमी का माहौल बना रहा मतदान स्थल पर मतदान करने के लिये व्यापारियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे लम्बी कतार लग जाने से व्यापारीयो को घन्टो अपनी बारी का इन्तजार करना पड़ा अपने मत का प्रयोग करने के लिऐ देर रात तक व्यापारी मौके पर डटे रहे मतगणना देर रात तक चलती रही रात्रि 10 बजे मतगणना पूर्ण होने के पश्चात घोषणा हुई जो इस प्रकार है चार सौ एक(401) मतदाताओ में से तीन सौ अट्ठावन(358) मत पड़े जिसमें शमशेर चौहान को दो सौ ग्यारह(211) मत पड़े और लक्ष्मण वर्मा को एक सौ तिरालीस(143) मत पड़े और चार(4) मत अवैध पाये गये इस प्रकार अध्यक्ष पद हेतु शमशेर चौहान अड़सठ (68) मतों से विजयी हुये महामन्त्री पद हेतु दिनेश सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुये और कोषाध्यक्ष पद हेतु बजरंगी गुप्ता भी निर्विरोध निर्वाचित हुये तत्पश्चात विजयी प्रत्याशियों को प्रदेश मन्त्री चन्द्रेशवर जायसवाल ने प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुये कहा कि आप सभी व्यापारीगण चुने हुये पदाधिकारीयो के साथ मिलकर व्यापार मण्डल को मजबूत करने का काम करे और नये पदाधिकारीगण व्यापारियों के सम्मान की रक्षा और उनके  उत्पीड़न को रोकने का काम करे। वरिष्ठ जिला महामन्त्री राकेश मोदनवाल ने कहा कि पूरे जिले में व्यापार मंडल को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है जिससे व्यापारियों की समस्याओं को दूर किया जा सके और अन्त में सभी विजयी पदाधिकारीयो को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।


निर्वाचन में उपस्थित प्रमुख रूप से अशोक केशरी जिला उपाध्यक्ष,राजकुमार मोदनवाल जिला उपाध्यक्ष,महमूद आलम वरिष्ठ जिला मन्त्री,आलोक जायसवाल जिला मन्त्री,मनोहर केशरी तहसील अध्यक्ष,प्रदीप कुमार अध्यक्ष नगर चन्दौली,कुन्दन चौहान अध्यक्ष शहाबगंज, हनुमान चौरसिया अध्यक्ष इलिया,मुरारी लाल महामन्त्री इलिया,इलियास अन्सारी प्रान्तीय सदस्य,सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages