सकलडीहा।विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चांदपुर के राजस्व गांव पवारपुर में मंगलवार को बीडीओ केके सिंह व एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय ने पशु आश्रय स्थल के लिए जमीन का निरीक्षण किया।इस दौरान चिन्हित जमीन का बीडीओ ने रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने की बात कही कही।
बीडीओ केके सिंह ने बताया कि चाँदपुर के राजस्व गांव पवारपुर में लगभग दो हैक्टेयर ग्राम पंचायत की जमीन है।इस जमीन पर पशु आश्रय व चारागाह बनाने की योजना है। पशु आश्रय यहा निर्माण होने से आसपास के निराश्रित पशुओं को इसमे रखा जाएगा।कहा कि कहा कि अभी विकास खण्ड में तारापुर व पटपरा में पशु आश्रय संचालित हो रहे है।जहाँ पशुओं की संख्या काफी है।सकलडीहा ब्लाक का क्षेत्र बड़ा है।ऐसे में तारापुर में पशु आश्रय स्थल का निर्माण होने से ग्रामीणो को इसका सीधा लाभ मिलेगा।निरीक्षण के दौरान बीडीओ केके सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय,ग्राम पंचायत अधिकारी पवन दुबे सहित ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें