रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा विकास खंड के ग्राम पंचायत टिमिलपुर पंचायत भवन पर मंगलवार को एक निजी मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ के प्रति निःशुल्क सलाह, आँख के विशेषज्ञों द्वारा जाँच व इलाज किया गया। जहां प्रातः काल से ही दर्जनों की संख्या में मरीजों द्वारा उपस्थित होकर अपनी आंखों की संपूर्ण जांच कराई गई। वहीं इससे कैंप में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों का बारी-बारी से गहनता पूर्वक आंखों की जांच के साथ उचित उपचार के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस जांच शिविर में उपस्थित गौतम चैरिटेबल ट्रस्ट के डाक्टरों ने बताया कि गौतम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सकलडीहा तहसील के टिमिलपुर ग्राम सभा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें लग भाग 40 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा लोगों में दवाइयों का वितरण किया गया।इसी के साथ हमारे जीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड के माध्यम से समस्त उपचार भी किए जाते हैं। इस कैंप में उपस्थित ग्रामीणों को इस बारे में जानकारी भी दी गई। कि जो भी मरीज अपने उपचार प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड के माध्यम से करना चाहते हैं वह लोग हमारे हास्पिटल पर उपस्थित होकर समस्त उपचार प्राप्त कर सकते हैं।इस मौके पर ग्राम प्रधानप्रतिनिधि अशोक कुमार,मनोज कुमार,बिहारी लाल,राजू कन्नोजिया, सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें