रिपोर्टर /अमित कुमार
चन्दौली विकासखंड नियामताबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सत्पोखरी में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अपने आने-जाने वाले रास्ते पर नाली निर्माण न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी हुई है और गाव महामारी का दंश झेल रहा है।गंदा पानी सार्वजनिक रास्ते पर बह रहा है,जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है राहगीरों के लिए लोगों को उसी गंदे नाली के पानी में से होकर गुजरना पड़ता है पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रमण बीमारियों का भय सता रहा है इससे लोगों में काफी रोष गहराता जा रहा है,लोगो ने आरोप लगाया की बरसात का पानी बस्ती में घुटनों तक भर गया हैं लेकिन ग्राम प्रधान से कहो तो सुनते ही नहीं है।सत्पोखरी के सोनकर बस्ती में विकाश ठेंगा दिखाते नजर आ रहा है।आपको बताते चलें कि लोगो ने आरोप लगाया की जब सोनकर बस्ती के लोग ग्राम प्रधान से जब इसकी शिकायत करते हैं तब वे केवल आश्वासन देकर बात को टाल देते हैं।बताते चले की लोगो ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कर इस महामारी जल्द से जल्द सही नाली निर्माण कराने की मांग की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें