पीसीएसजे में चयनित हुई अंकिता - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 3 सितंबर 2023

पीसीएसजे में चयनित हुई अंकिता


रिपोर्टर/अमित कुमार

चहनियां क्षेत्र के रइया गांव की रहने वाली कुमारी कुमारी अंकिता पुत्री विजय शंकर का चयन 2023 पीसीएसजे में हुआ है ।उत्तर प्रदेश सिविल जज के लिए चयन हुआ है।जिसे लेकर परिजनों में हर्ष व्याप्त है।रइया गांव के पूर्व प्रधान कल्पनाथ राम की पौत्री कु0अंकिता  का चयन उत्तर प्रदेश सिविल जज में होने के बाद परिजन व ग्रामीण उत्साहित है।इनके पिता विजय शंकर बलिया में जिला अर्थ एवं सांख्यिकीक अधिकारी  है।अंकिता की प्रारंभिक पढ़ाई बाराबंकी में हुई।इसके बाद ग्रेजुएशन और एलएलबी लखनऊ में हुआ।एक भाई व एक बहन में ये सबसे बड़ी है।भाई और बहन भी बाराबंकी में पढ़ाई कर रहे है।इनकी माता गृहणी है। ये अपनी कामयाबी का श्रेय माता पिता को देती है।इनके चयन से परिजनों व ग्रामीणों में हर्ष ब्याप्त है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages