रिपोर्टर /अमित कुमार
चन्दौली शहाबगंज श्री कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर पुलिस व तहसील प्रशासन अलर्ट है।शहाबगंज थाना परिसर में रविवार को एसडीएम कुन्दन राज कपूर व सीओ रघुराज ने लगाई गुहार संभ्रत नागरिकों के साथ बैठक कर शासन के निर्देशों से अवगत कराया।इस दौरान त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई। मुहर्रम के चालीस दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है। चेहल्लुम हजरत हुसैन स व की शहादत का चालीसवां दिन होता है। आगामी पांच को जन्माष्टमी का पर्व है। शासन की और से पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश है। इस क्रम में शहाबगंज थाना परिसर में रविवार को एसडीएम कुन्दन राज कपूर व सीओ रघुराज ने संयुक्त रूप से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। किसी प्रकार के हथियारों के प्रदर्शन को प्रतिबंधित बताया। व जन्माष्टमी पर बड़े आयोजन के लिए परमिशन लेना होगा।रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक है।जो भी व्यक्ति इसके विरुद्ध कार्य करेंगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग,महमूद आलम,उपनिरीक्षक अनिल सिंह, आनंद प्रजापति, रणजीत सिंह, सिंहासन यादव,कांस्टेबल सब्बीर अहमद रोहित कुमार, सतीश चौहान, आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें