डिवाइडर से आए दिन हो रहे लोग चोटिल - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 3 सितंबर 2023

डिवाइडर से आए दिन हो रहे लोग चोटिल




रिपोर्टर/अमित कुमार

अलीनगर चंदौली मुगलसराय से चकिया तिराहा के लिए जाते समय ओवर ब्रिज क्रॉस करने के तुरंत बाद जीटी रोड पर लगे डिवाइडर पर सांकेतिक नई लगने के कारण आंये दिन रात के अंधेरे में अक्सर चकिया तिराहा पर आने जाने वाले वाहन दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। इसकी जानकारी होने के बावजूद विभाग की अधिकारी मौन साधे हुए हैं मुगलसराय से चकिया तिराहा से होकर नेशनल हाईवे होते हुए बिहार चकिया वाराणसी सहित तमाम जगहों को लोग जाते हैं ।लेकिन ओवर ब्रिज पार करते ही जैसे चकिया तिराहे के पास पहुंचते हैं कि इससे पहले ही लगे डिवाइडर पर सांकेतिक नहीं होने के कारण  वाहन स्वामी दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं। यहां पहली घटना नई बल्कि सप्ताह में कई दुर्घटनाये होती रहती है। जिससे बहुत से लोग अभी तक चोटिल भी हो चुके हैं। इसकी शिकायत भी कई बार स्थानी लोगों ने विभागीय अधिकारियों से किया लेकिन स्थिति जस का तस बना हुआ हुआ इसको लेकर ग्रामीण मुन्ना कुमार ,दीपक यादव ,धनंजय यादव, छड़ी सोनकर, राम सिंह, अनिल गुप्ता सहित अन्य लोगों ने जिला अधिकारी महोदय का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages