रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा चंदौली क्षेत्र के झांसी के पास नेशनल हाईवे से होकर रामपुर गांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर गया रेलवे लाइन के नीचे बने अंडरपास में इन दोनों जल जमाव से ग्रामीण व स्कूली बच्चों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है क्षेत्र के रामपुर बसनी डिग्गी सहीत आधा दर्जन गांवों के आवागमन के उद्देश्य से झांसी रामपुर मार्ग पर रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास 2 वर्ष पूर्व ग्रामीणों को आवागमन के उद्देश्य से बनाया गया लेकिन अंदर पास में हमेशा पानी जमा होने से ग्रामीण के साथ-साथ स्कूली बच्चों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं आंये दिन पार करते समय अक्सर स्कूली बच्चों व ग्रामीण पानी में गिरकर छोटी को जा रहे हैं।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से किया लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही इसको लेकर राम सदन, राम केदार यादव ,रामचंद्र ,दशमी राम, श्याम बिहारी, संतोष सहित तमाम ग्रामीणों ने आकृतिक व्यक्त करते हुए चेताया कि जल समस्या का सावधान नहीं हुआ तो हम ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें