रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा। विद्युत वितरण खण्ड तृतीय से सम्बंधित चहनिया,मारुफपुर और रमौली उपकेंद्र के ग्रामीणो के लिए काफी राहत भरी खबर है। अब इन उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को लो बोल्टेज व रोस्टर से निजात मिलने वाली है।क्योंकि 33 हजार केवीए अलग से रमौली उपकेंद्र को दिया जा रहा है।इसकी शुरुआत शनिवार से हो चुकी है।ऐसे में तीनों उपकेंद्र के लोगों को भरपूर और समय सारणी के अनुसार 18 घंटे बिजली मिलेगी।
इसकी जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार ने बताया कि चहनिया,मारूफपुर और रमौली पूर्व में एक ही सप्लाई से चलाई जाती थी। जिसके कारण अधिक लोड होने की वजह से किसी एक उपकेंद्र को बंद करना पड़ता था।इसके साथ ही लो बोल्टेज का उपभोक्ताओं को सामना करना पड़ता था।इससे उपभोक्ताओं को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।उनकी इस समस्या को देखते हुए रमौली उपकेंद्र को अलग से 33 हजार केवीए से जोड़ा गया है।इससे अब हजारों उपभोक्ताओं को लो बोल्टेज के साथ ही अनावश्यक रोस्टर से भी निजात मिलेगा।ग्रामीणो को भरपूर 18 घंटे की आपूर्ति दी जाएगी।इस पर अवर अभियंता सतीश कुमार रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें