रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा रेलवे स्टेशन और तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर दो लोगो की मौत हो गई।हादसा उस समय हुआ जब तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के समीप बकरी चरा रहे थे तो दूसरा सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर कटकर जान दे दिया।अलग-अलग स्टेशन पर दो लोगो के कट जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।ओनावल गांव के कल्लू राम (55) बताया जाता है कि कैंसर से पीड़ित थे।ये सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हो गई।तो वही दूसरा घटना तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के समीप हुआ।यहा नोनार गांव निवासी डोमन पाल रेलवे लाइन के किनारे बकरी चरा रहे थे।तभी किसी ट्रेन की जद में आ गए।जिससे इनकी मौत हो गई।सूचना पर पहुची पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।दो लोगो की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल रहा। इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक शव को पीएम के लिये भेजा गया दूसरा शव को जीआरपी दिलदारनगर ले गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें