पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्रों का एसडीएम ने किया निरीक्षण - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 17 अगस्त 2024

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्रों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

 

रिपोर्टर/अमित कुमार    

    
सकलडीहा कस्बा स्थित सकलडीहा इंटर कालेज और सकलडीहा पीजी कालेज में 23 अगस्त से पुलिस भर्ती परीक्षा कराया जाएगा।इसको लेकर  शुक्रवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज ने निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया।कहा परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए गंभीरता से काम करना होगा। कॉलेज परिसर में जलभरॉव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। चेताया कि लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगी।
आगामी 23,24,25,30,31अगस्त को कुल पांच दिन सुबह शाम दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा होगी।यह परीक्षा सकलडीहा इंटर कालेज और सकलडीहा पीजी कालेज में आयोजित होगी।परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।इसी को देखते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज ने इंटर कालेज और पीजी कालेज का निरीक्षण किया।बिद्यालय प्रशासन के साथ बैठक कर बिभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया।कहा कि बिद्यालय कमरों में लगी खिड़कियां पूरी तरह से सील कर दी जाय, इसके साथ ही बिद्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना हो।पूरी परीक्षा सीसी टीवी के निगरानी में होगी।दो घंटा पुर्व से अभ्यर्थियों को गेट पर चेक कर प्रवेश दिया जाएगा।इस मौके पर पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय,सत्यमूर्ति ओझा सहित शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages