गाँव के डीह व माँ काली का वार्षिक पूजन सम्पन्न - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

गाँव के डीह व माँ काली का वार्षिक पूजन सम्पन्न

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा कस्बा के टिमीलपुर में मंगलवार को गांव का वार्षिक डीहबाबा व काली माता का पूजन किया गया।इस दौरान मंदिर के पुजारी द्वारा दर्जनों धार भरा कलश लेकर पूरा गांव का प्रभात फेरी किया गया।उसके बाद हवन पूजन व आरती किया गया।पूजन के आखरी में नौ कन्या भोज भी कराया गया।इस दौरान दर्शनिया रामजी जीत राय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के डीह व काली माता का पूजन किया गया। यह पूजा इस लिए किया जाता है कि गांव में शांति अमन बना रहे।किसी तरह की प्रकृति आपदा न हो व पूरा गांव खुशहाल रहे।इस मौके पर मंदिर के पुजारी लाल जी यादव,व पंडित शिवजनम चौबे ,मुन्ना चौहान, काशी यादव,बाबूलाल यादव,बुल्लू यादव,होरी लाल यादव,सिहोरी यादव,सुनील चौहान,मारकंडे यादव,जितेंद्र चौहान,घनश्याम,सहित पुरे गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages