रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एफआरयू सेंटर है। सीएचसी पूर्ण रूप से क्रियान्वन होने पर शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीडीओ सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने सीएचसी अधीक्षक डा0संजय यादव को सम्मानित किया है। इनके द्वारा बीते जुलाई और अगस्त माह में डेढ़ दर्जन से अधिक रेफर प्रसव पीड़ित महिलाओं का ऑनकॉलिंग डा0 के माध्यम से आपरेशन से प्रसव कराया था। सीएमओ सहित अन्य चिकित्साधिकारियों ने बधाई दिया है।
सकलडीहा सीएचसी पर लगातार ऑपरेशन के माध्यम से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रसव की सुविधा मिलने से हजारों की बचत हो रही है। इससे गरीब परिवार के लोगों को काफी सहुलियत हो रहा है। बीते जुलाई माह में 5 और 14 अगस्त तक 8 महिलाओं को ऑन कॉलिंग वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा0अंजू यादव की ओर से प्रसव कराया गया। सकलडीहा सीएचसी फस्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू)के रूप में चयनित है। सीएचसी अधीक्षक डा0संजय यादव की ओर से बेहतर ढ़ग से पहल करने पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीडीओ सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव और सीएमओ डा0 वाईके राय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीडीओ सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि सभी सीएचसी पर इस तरह की सुविधा मिलने लगे तो शासन की मंशा पूरा होगा। गरीबों को काफी सहुलियत और बचत होगा। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा.संजय सिंह, डा0हीरालाल सिंह,डा0सीपी सिंह,डीपीएम सत्यप्रकाश,सीएमएस डा0 सत्यप्रकाश,डा0आरबी शरण,अधीक्षक धानापुर डा0रमेश,डा0बीपी उपाध्याय,डा0 एसके चतुर्वेदी,डा0 रविकांत,डा0शैलेन्द्र सहित अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें