रिपोर्टर /अमित कुमार
हाईटेंशन करंट की जद में आने से किशोर अचेत
सकलडीहा। ब्लॉक मुख्यालय मार्ग पर शनिवार को शाम पांच बजे छत पर खेल रहे 13 वर्षीय शिवांश अचानक हाईटेंशन तार की जद में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में परिजन सीएचसी से पीडीडीयू नगर निजी हास्पीटल में भर्ती कराया।
स्कार्पियों के धक्के से आवारा पशु की मौत
सकलडीहा। बीते एक माह से सकलडीहा कस्बा से लेकर मुख्य मार्ग पर आवारा पशु घूम रहे है। शुक्रवार की देर रात कमाललपुर की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही स्कार्पियों के धक्के से आवारा पशु की ब्लॉक मुख्यालय गेट पर मौत हो गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को पशुआश्रय केन्द्र भेजने की मांग किया।
सौ रूपये के लिये युवक बन रहे अवैध शराब के आरोपी
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा में लम्बे समय से एक व्यक्ति द्वारा चोरी छिपे अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा है। कोतवाली पुलिस की ओर से नकेल कसने पर शराब तस्कर कस्बा के सीधे साधे युवकों को बहला फुसलाकर सौ रूपये पेटी में शराब पहुचाने का लालच दे रहा है। बीते दिनों एक युवक को 90 शीशी अवैध देशी शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा था। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शराब विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है।
लेखपाल संघ ने जताया शोक संवेदना
सकलडीहा। कोलकाता मे महिला डाक्टर की मौत को लेकर पूरे देश में भारी आक्रोश है। शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की ओर से तहसील सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर लेखपालों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है। इस मौके पर लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिलामंत्री वीरेन्द्र मोहन कौशल, तहसील अध्यक्ष चंदन यादव, रामकेश, अम्बरीश सिंह,रंजना सिंह सहित अन्य लेखपाल मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें