रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा कस्बा के महेश्वर महादेव व चतुर्भुजपुर स्थित स्वंभू कालेश्वरनाथ महादेव मंदिर और कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों पर सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। हर -हर महादेव के उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। महिला और पुरूष कतारबद्ध होकर बाबा का दर्शन और पूजन करते रहे। सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस के जवान कोतवाल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मुस्तैद रहे।
काशी विश्वनाथ मंदिर से सम्बद्ध स्वंभू बाबा कालेश्वरनाथ का मंदिर अति प्रचीन मंदिरों में से एक है।सावन और महाशिवरात्रि पर यहा काफी दूर से श्रद्धलु दर्शन और पूजन के लिए आते है।आसपास के जनपद सहित बिहार प्रान्त से भी बड़ी संख्या में लोग बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद लेते है।इसके साथ ही कावरिया बलुआ गंगा घाट से जल भर कर बाबा का जलाभिषेक करते है।सावन के पांचवे सोमवार को महिला,पुरूष और बच्चे ने कतारबद्ध होकर बाबा का दर्शन और पूजन किया।मान्यता के अनुसार बाबा का सच्चे मन और श्रद्धा से दर्शन करने से अकाल मत्यु भी टल जाती है।इसके अलावा जामडीह में जामेश्वर महादेव, टिमिलपुर और नागेपुर में पंचमुखी शिव व हनुमान मंदिर और सकलडीहा थाना गली के शिव मंदिर पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया। सुरक्षा के मद्देनजर तहसील प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल के जीवन मौजूद रहे।इस मौके कोतवाल संजय कुमार सिंह,चौकी प्रभारी विजय राज,बंटी सिंह,बबलू रस्तोगी, दिलीप मिश्रा,विनीत पांडेय,सुभम नारायण,बाशु सोनी, सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें