बांग्लादेश की घटना को लेकर दवा विक्रेता संघ ने जताया विरोध - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

बांग्लादेश की घटना को लेकर दवा विक्रेता संघ ने जताया विरोध

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। गुरूवार को सकलडीहा में दवा विक्रेता संघ ने दुकानें बंद रखकर विरोध जताया।इस दौरान केन्द्र सरकार से इस मामले में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठाया। दुकाने बंद होने से काफी परेशानी हुई।दवा विक्रेता समिति के आवाहन पर सकलडीहा सहित आसपास के बाजारों में दवा विक्रेता कारोबारी अपनी अपनी दुकानें बंद कर घटना का विरोध जताया। दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार ने केन्द्र और प्रदेश सरकार से बांगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग किया।


वही महामंत्री डॉ0 शीतल पाठक ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कायरतापूर्ण कृत्य का जितना भी विरोध किया जाय कम है।केन्द्र सरकार जल्द से जल्द मामले को लेकर हिंदुओं की सुरक्षा और धार्मिक स्थलों की रक्षा की मांग किया। बंदी के दौरान थोक व फुटकर दुकाने भी बंद रहा।बंदी में सतीश मेडिकल,बजरंग मेडिकल,आरती मेडिकल,शिव शक्ति मेडिकल,संदीप मेडिकल,गौरव मेडिकल,मनोज मेडिकल,दीपक मेडिकल,गुप्ता मेडिकल, जागृति मेडिकल,शक्ति मेडिकल,रस्तोगी मेडिकल,गौरव मेडिकल सहित अन्य मेडिकल भी शामिल रहे।

                  
                  







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages