रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में शाम चार बजे से करीब डेढ़ घंटा झमाझम हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वही बारिश के कारण सकलडीहा कस्बा से लेकर तहसील और ब्लॉक मार्ग पर पानी से लबालब होगया था। इसके अलावा पुलिस परीक्षा सेंटरों में भारी जलभरॉव होगया है।जबकि सुबह अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम सभा की ओर से पानी निकालने की व्यवस्था किया गया था।बीते तीन दिनों से भारी उमस और गर्मी से लोग परेशान थे। शाम चार बजे से करीब डेढ़ घंटा हुई झमाझम बारिस से सकलडीहा कस्बा सहित मुख्य मार्ग से लेकर,तहसील,ब्लॉक और कॉलेज मार्ग पर भारी जलभरॉव होगया था।यही नही कॉलेज रोड से लेकर पुलिस परीक्षा सेंटर भी बारिश के पानी के कारण जलभरॉव होगया है।जबकि अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम सभा नागेपुर की ओर से सकलडीहा पीजी कॉलेज में सुबह ईंजन लगवाकर पानी निकाला गया था।बारिश के कारण पुन: पानी भर जाने से समस्या खड़ी होगयी है।हालाकि झमाझम बारिश के कारण किसान से लेकर ग्रामीणों ने राहत महसूस किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें