रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा कस्बा के प्राचीन शिव सरोवर के किनारे दर्जनों देवी देवताओ के सिद्ध मंदिर स्थापित है।वही प्राचीन संतोषी माता मंदिर में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे लोहे के गेट को काट कर मंदिर में लगे 38 किलो का घंटा ,माता के मूर्ति से सोने के दोनों आँख व मंदिर में रखे साड़ी सहित अन्य सामग्री चोरो ने चोरी कर फरार हो गए।वही अलसुबह होते ही मंदिर पर पहुचे दशनार्थीयो,ग्रामीण व कस्बे के व्यापारियों ने देखा कि मंदिर का गेट टूट हुवा है तो लोगो को कुछ संदेह हुआ तो तत्काल मंदिर के पुजारी को इसकी सूचना दिया गया। जो मौके पर मंदिर के पुजारी जगरनाथ चौबे पहुचकर देखा तो हताहत हो गए तत्काल मंदिर का ताला खोल कर मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर में लगे 38 किलो का घंटा व ,सोने की दोनों आँख,माता की साड़ी सहित अन्य सामाग्री लोहे की गेट को कटर से काट कर देर रात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए है।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंदिर में हुए चोरी के समान को पुलिस द्वारा बरामद कराने की मांग सहित चोरो की गिरफ्तारी व मंदिर पर दिन में पुलिस प्रशासन व रात्रि गस्त की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।वही मंदिर पुजारी व दशनार्थीयो ने कहा कि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी व मंदिर के सभी समान बरामद नही कराया गया तो मंदिर पुजारी व कस्बे के व्यापारी सहित अन्य ग्रामीण तहसील मुख्यायल का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने का कार्य करेंगे।विरोध प्रदर्शन करने वालो में जगरनाथ चौबे,अरविंद कुमार,विनय सेठ,अनिल मिश्रा, रवि कुमार,शिवकुमार, विनोद ,राकेश राय टेम्पू ,रजिंदर गुप्ता, चिल्बुल,विजय जायसवाल, पदमाकर,सहित अन्य रहे।
इनसेट
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में दो माह के भीतर दर्जनों चोरियां हो चुकी है परंतु अभी तक कोतवाली पुलिस से कोसो दूर है चोर अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा कोतवाली पुलिस नही कर पाई। बताते चले कि सकलडीहा कस्बे के टिमिलपुर व्यापारी संतोष जायसवाल के बाउंड्री से कड़ी ट्रक्टर से लगातार दो बार बैट्री चोरी हुई।वही 23 मई को डेढावल कम्पोजिट विद्यायल से 5 बैट्री, 2 इनवर्टर,3 सीपीयू,2 साउंड कम्प्यूटर सेट चोरी,ठीक वही एक सप्ताह भी नही बिता की आवाजापुर प्राथमिक विद्यालय से 4 बैट्री व अन्य उपकरण की चोरी,फिर विशुनपुरा पंचायत भवन से भी बैट्री सहित अन्य समान चोरी,वही नईकोर्ट विद्यालय से बैट्री सहित अन्य उपकरण चोरी,इसी तरह रहपुरा,तेनुवट में कम्पोजिट विद्यालय में हुई चोरी जो आज तक एक भी खुलासा कोतवाली पुलिस नही कर पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें