सकलडीहा कॉलेज रोड पर जलभरॉव की समस्या से नही मिल रहा निजात - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 26 अगस्त 2024

सकलडीहा कॉलेज रोड पर जलभरॉव की समस्या से नही मिल रहा निजात

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा पुलिस परीक्षा और जन्माष्टमी का पर्व होने के बाद भी सकलडीहा इंटर कॉलेज के गेट पर बीते कई दिनों से जलभरॉव की स्थिती बनी हुई है। तीन दिवसीय परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को बरसात के पानी से होकर गुजरना पड़ा। वही जलभरॅाव के कारण जन्माष्टमी का पर्व होने पर महिलाओं को पानी से होकर जाने को मजबूर है। वही व्यापारियों ने जलभरॉव के कारण कारोबार ठप होने पर नाराजगी जताया।
सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट पर बीते कई दिनों से जलभरॉव की स्थिती बनी हुई है। बारिश का पानी का निकासी नही होने के कारण सड़कों पर जलभरॉव की स्थिती होगयी है। आरोप है कि कई जगह नाला पर अवैध अतिक्रमण किये जाने के कारण जलभरॉव की स्थिती बनी रहती है। जबकि पुलिस परीक्षा को लेकर अधिकारियों की ओर से समस्या दूर करने का सख्त निर्देश दिया गया था। बाबजूद जलभरॉव के कारण बीते तीन दिनों से पुलिस लिखित परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों को काफी समस्या हुई। बरसात का पानी सकलडीहा पीजी कॉलेज और इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड में भी भरा है। कॉलेज प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को कक्षा में पहुंचने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था किया गया। व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जन्माष्टमी का पर्व होने के बाद भी जलभरॉव की समस्या से निजात नहीं मिलने पर कारोबार ठप है। व्यापारियों के सामने रोटी रोटी का संकट गहरा गया है। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि शीध्र ही समस्या का समाधान कराया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages