भोगवारा सीएचसी में दो दिवसीय कलस्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 28 अगस्त 2024

भोगवारा सीएचसी में दो दिवसीय कलस्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्टर/अमित कुमार

चन्दौली जिले के भोगवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दिवसीय एंबुलेंस स्टॉफ कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शासन द्वारा चलाई जा रहीं एंबुलेंस 108,102 के स्टाफ को लखनऊ से आई टीम ने प्रशिक्षित किया।दो दिवसीय प्रशिक्षण में 30से अधिक एंबुलेंस स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है।जिला प्रभारी अभिषेक राय चंदौली ने बताया कि  भोगवारा सीएचसी परिसर में दो दिवसीय एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।यह ट्रेनिंग प्रतिवर्ष कराई जाती है। उन्होंने बताया कि 108 की सभी एंबुलेंस हाईवे पर तैनात की गयी हैं, जिससे सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चंद मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाती है।उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में लोग एंबुलेंस कर्मियों को याद करते हैं। विषम परिस्थितियों में भी कर्मचारी खुद की परवाह न कर सेवाभाव को प्रमुखता देते हैं।उन्होंने बताया कि एंबुलेंस सेवा बिल्कुल निःशुल्क होती है।जिसको 24 घंटे किसी भी आपातकालीन स्थिति में कोई भी व्यक्ति 108 व 102 नंबर पर फोन करके बुला सकता है।इस मौके पर ईएमएलसी मनोहर शर्मा ,धीरज कुमार गुप्ता ईएमटी  प्रशिक्षु राजेश यादव,विश्वजीत, इंद्रेश,विपिन ,राकेश, मदन आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages