रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा कस्बा स्थित टिमिलपुर में प्राचीन शिव सरोवर स्थित दर्जनों सिद्ध देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित है।वही संतोषी मांता के मंदिर से दो दिन पूर्व चोरों ने 38 किलो का घंटा व सोने की दोनों आँख सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गये थे।इस घटी घटना से ग्रामीणों व दशनार्थीयो में काफी आक्रोश था वही ग्रामीणों ने चोरो की गिरफ्तारी व पुलिस प्रशासन से मंदिर पर दिन व रात सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।इस घटना की जानकारी होने पर कोतवाल संजय सिंह ने कस्बा प्रभारी धर्मदेव सिंह के नेतृत्व में चोरों को पकड़ने के लिये टीम गठित किया था।परंतु चोरों ने खुद रंगवर्षा मार्ग के आगे सड़क निर्माण के दौरान लगे शिलापट्ट के ऊपर हल्की शाम होते ही चोरो ने चोरी का घंटा छोड़ फरार हो गये थे।वही अज्ञात तरीके से रखे एक बोर में घंटे को देखने के लिए कस्बावासियों की काफी भीड़ भी इकठ्ठा हो गई।इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे कस्बा प्रभारी ने मंदिर का घंटा का आवश्यक कार्रवाई के बाद पुजारी को सुर्पूद कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें