फोटो स्टेट और जनसेवा केंद्र बंद होने से परेशानी - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 26 अगस्त 2024

फोटो स्टेट और जनसेवा केंद्र बंद होने से परेशानी

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा। पुलिस परीक्षा को लेकर लगातार तीन दिनों से परीक्षा सेंटर के समीप दर्जनों फोटो स्टेट और जनसेवा केन्द्र के बंद होने से फोटो संचालक परेशान है। दुकानें बंद होने से परीक्षा देने आये छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही ऑनलाइन आवेदन के लिये लोगों को कस्बा में भटकना पड़ा। हालाकि पुलिस की ओर से फोटो स्टेट से लेकर ऑनलाइन सेंटर व साइबर कफे पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी।

गुलाब चंद बने राष्ट्रीय सचिव
सकलडीहा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गोंड ने नईबाजार महेसुआ गांव निवासी गुलाब चन्द्र को समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सचिव पद पर नामित किया है। इनके चयन से पार्टी जनों में गोंड समाज के लोगों ने राष्ट्रीय नेतृत्व को बधाई दिया है।


स्टेशन मार्ग निर्माण की उठायी ग्रामीणों ने मांग
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा से लेकर पदुमनाथपुर होते हुए चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन जानी वाली तीन किलो मीटर लम्बी मार्ग पिछले कई साल से जर्जर है। जिसके कारण सकलडीहा कस्बा में आने वाले राहगीरों को काफी समस्या होती है। यही नही सड़क जगह जगह गड्ढे में तब्दील होगया है। बीते सावन माह में कावरियों को काफी समस्या हुई। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक व सांसद से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया ह।

नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ मंहगा
सकलडीहा। बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिये उपभोक्ताओं की ओर से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। ऑवेदन करते ही फोन पर 20 हजार से एक लाख तक का स्टीमेट भी जमा करने का मैसेज आने से उपभोक्ता हैरान है। कस्बा सहित क्षेत्र के दर्जनों नये उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन के बाद नया कनेक्शन लेने के लिये परेशान है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली कनेक्शन नहीं मिलने पर जांच के नाम पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है।

तीन दिनों बाद पुलिस कर्मियों केा मिली राहत
सकलडीहा। पुलिस परीक्षा को लेकर जिले की पुलिस अधिकारी से लेकर थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक ड्यूटी पर तैनात व भ्रमणशील रहते थे। जिसके कारण घंटों देर तक पुलिस कर्मियों को खड़ा होकर ड्यूटी पर मुस्तैद रहना पड़ता था। तीन दिन की सकुशल परीक्षा होने पर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस लिया। हालाकि अभी दो दिन 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होना है।

लॉज की सुविधा और शौचालय से परीक्षार्थियों को राहत
सकलडीहा। पुलिस परीक्षा के लिये उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, विहार सहित यूपी के दूर दराज जिले से आने वाले छात्रों को लॉन और शौचालय की सुविधा नही होने पर काफी परेशानी हुआ। लेकिन पुलिस अधिकारियों की तत्परता से परीक्षार्थियों के रूकने के लिये कस्बा में लॉन और शौचालय की व्यवस्था कराये जाने पर परीक्षार्थियों को राहत मिली। कई परीक्षार्थी शनिवार और रविवार को तहसील के अधिवक्ता भवन में अधिवक्तओं के चैंबर के नीचे ब्रेच और कुर्सी पर रूककर दिन रात गुजारा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages