चौड़ीकरण में टूट रहे किसान और व्यापारियों को मुआवजा की मांग - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

चौड़ीकरण में टूट रहे किसान और व्यापारियों को मुआवजा की मांग

रिपोर्टर/अमित कुमार  सकलडीहा विधानसभा के विधायक प्रभुनारायन सिंह यादव ने गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष के सामने चंदौली सैदपुर फोर लेन सड़क निर्माण के बीच आ रहे फगुइया गांव के 117 मकानों व दुकानों को उचित मुआवजा देने की मांग किए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमुख सचिव लोक निर्माण को पत्र देकर अवगत कराया गया । लेकिन उन्होंने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। अगर मकानों दुकानों का उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो ग्रामीण बेघर व भुखमरी के शिकार होंगे।
चंदौली सैदपुर फोर लेन 30 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। जिसमे फगुइया गांव भी पड़ता है। यहां के लोग पिछले तीस चालीस वर्षों से अपना गुजर बसर करते आ रहे है। लेकिन सड़क की चौड़ाई बढ़ने के कारण कई मकान व दुकान टूट जाएगी। जिसके बाद लोग बेघर हो जाएंगे। बृहस्पतिवार को सदन में सकलडीहा विधायक प्रभुनारायन सिंह यादव ने नियम 51 के अंतर्गत अपनी बात को रखा। विधायक ने आरोप लगाया कि प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग व जिलास्तरीय समिति के सामने मुद्दे को उठाया गया और विचार हुआ लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। अगर ग्रामीणों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो वह कहा जाएंगे गुजर बसर करने यह भी शासन प्रशासन को सोचना चाहिए। विधायक ने वर्षो पुराने अमलाई माईनर से जलालपुर ख़ड़ेहरा जर्जर सम्पर्क मार्ग पर लेपन कार्य का भी मुद्दा उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages