रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा चन्दौली डीपीआरओ द्वारा कार्रवाई में देरी के बाद भड़के उपजा संगठन के पत्रकारो ने शहाबगंज एडीओ पंचायत को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर विरोध जताते हुए सकलडीहा उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।वहीं चेतावनी दिया कि जब तक ब्लॉक से अन्यत्र स्थानांतरण नहीं होता है तब तक विरोध में बांह में काली पट्टी बांध कर काम करेंगे। बताते चलें कि विगत दिन सोमवार दिनांक 29 जुलाई 2024 को शहाबगंज में एक वरिष्ठ पत्रकार से दुर्व्यवहार करने पर एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह के ऊपर कार्यवाही को लेकर उपजा संगठन धरना दिया था। धरना स्थल पर आए डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने पत्रकारों को इस आश्वासन के साथ समझा बुझाकर धरना स्थगित कराया कि अगले दो दिन में वे उक्त एडीओ पंचायत को यहां से अन्यत्र हटा देंगे। किंतु अब तक डीपीआरओ के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर धरना दे रहे उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) संगठन ने यह निर्णय लिया है कि जब तक उक्त एडीओ पंचायत को अन्यत्र नहीं हटाया जाता है तब तक जिले के सभी पत्रकार साथी बांह पर काली पट्टी बांध कर काम करेंगे।जिसकी जानकारी उपजा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने दिया है। पिछले दिनों संगठन से जुड़े पत्रकारों ने एक खबर प्रकाशित किया था कि ब्लॉक शहाबगंज में कार्यरत एडीओ पंचायत अपने निजी कार पर मजिस्ट्रेट लिखकर चल रहे हैं। खबरें प्रकाशित होने के बाद एआरटीओ चंदौली ने जिम्मेदार और जबाबदेह अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। जिससे नाराज होकर आरोपी एडीओ पंचायत श्री अरविंद कुमार सिंह ने खबर छापने वाले पत्रकारों को फोन कर न केवल अपशब्द कहे। बल्कि पत्रकारिता को नीच कर्म करार दिया।उनके इस कथन से आहत होकर उपजा की चकिया इकाई के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने शहाबगंज बीडीओ दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किया और उक्त एडीओ पंचायत के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया।धरना स्थल पर आए डीपीआरओ श्री नीरज सिन्हा ने हम पत्रकारों को इस आश्वासन के साथ समझा बुझाकर धरना स्थगित कराया कि अगले दो दिन में वे उक्त एडीओ पंचायत को यहां से अन्यत्र हटा देंगे। किंतु अब तक डीपीआरओ के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।जिससे आक्रोशित पत्रकारों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक उक्त एडीओ पंचायत को अन्यत्र नहीं हटाया जाता है तब तक जिले के सभी पत्रकार साथी बांह पर काली पट्टी बांध कर काम करेंगे।इस दौरान तहसील अध्यक्ष चंद्रजीत पटेल, तहसील प्रभारी अरविन्द पटवा,महामंत्री फरीदुद्दीन,अमित कुमार ,शंकर गुप्ता, आशीष विद्यार्थी, न्याज खान, अबुल कैश "डब्बल" , अजय सिंह, अनील गुप्ता, नीरज अग्रहरि, , संजय कुमार दिनकर, कृष्ण कुमार गुप्ता, अवधेश राय, नवीन राय, सुधींद्र पाण्डे, संदीप सिंह, अलीम हाशमी, अवधेश यादव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
सोमवार, 5 अगस्त 2024
आश्वासन के बाद भी एडीओ पंचायत का स्थगन नहीं हुआ तो लामबंद हुआ उपजा संगठन
Tags
# sakaldiha
Share This
About Amit Kumar
sakaldiha
लेबल:
sakaldiha
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
मैं अमित कुमार सकलडीहा पिछले लगभग 10 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना व असहाय गरीब को न्याय दिलाना.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है।.अमित कुमार सकलडीहा
एडिटर- अमित कुमार ब्लागिंग फ़ेसबुक, इंस्ट्राग्राम,यूट्यूब,जैसे अन्य लिंक पर न्यूज़ का कार्य करते हुए व सबसे अधिक आस्था में कार्य व सामाजिक कार्य मे सदैव समर्पित रहने का कार्य करता है सबका साथ सबका विकास ABR न्यूज़ एजेंसी स्वतन्त्र लेखन करता है।
विज्ञापन व सभीं तरह के समाचार के लिए सम्पर्क कर सकते है।व्हाट्सएप न0 9473743190
इस बेबसाइट को बढ़ाने के लिए आप अपना योगदान दे ,धन्यवाद।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें