लापरवाही पर टिमिलपुर के सफाईकर्मी के निलंबन के लिखा पत्र सख्ती - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 12 अगस्त 2024

लापरवाही पर टिमिलपुर के सफाईकर्मी के निलंबन के लिखा पत्र सख्ती

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा सावन माह को लेकर जिलाधिकारी की ओर से स्पष्ट आदेश है कि मंदिर से लेकर गांव में साफ सफाई रखा जाय। इसके बाद भी सकलडीहा कस्बा के प्राचीन शिव सरोवर और मंदिर मार्ग पर भारी गंदगी का अंबार होने की शिकायत पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव में तैनात सफाई कर्मी के अनुपस्थित और साफ सफाई नहीं होने पर डीपीआरओ को एडीओ पंचायत ने निलंबन के लिये पत्र लिखा है। एडीओ पंचायत के औचक निरीक्षण से सफाई कर्मियों में खलबली मची हुई है।
कस्बा के टिमिलपुर में प्राचीन शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, संतोषी माता मंदिर, हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण और रामजानकी की मंदिर है। इसके अलावा टिमिलपुर गांव में काली माता की प्राचीन मंदिर है।जिलाप्रशासन की ओर से सावन माह में गांव और देवस्थलों पर साफ सफाई का विशेष निर्देश दे रखा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाई कर्मी के नहीं आने पर गांव में चौतरफा गंदगी का अंबार है।इसके अलावा प्राचीन शिव मंदिर कूड़ा करकट के अंबार से पटा हुआ है। मंदिर गेट पर कूड़ा का ढ़ेर पड़ा हुआ है।ग्रामीणों की शिकायत पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी के अनुपस्थित और गंदगी देख एडीओ पंचायत ने डीपीआरओ को पत्र लिखकर निलंबन के लिये अग्रसारित कर दिया है। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को बुलाकर गांव में साफ सफाई कराया।सरोवर की साफ सफाई का निर्देश दिया।एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि सावन माह में लापरवाही क्षम्य नहीं होगा।इस मौके पर अमित कुमार,अशोक कुमार, मुन्ना चौहान सहित अन्य रहे








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages