रात्रि में पुलिसिंग प्रणाली में शिकायत मिलने पर होगी एफआईआर: एसपी - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 12 अगस्त 2024

रात्रि में पुलिसिंग प्रणाली में शिकायत मिलने पर होगी एफआईआर: एसपी

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के रात्रि में औचक निरीक्षण और ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण को लेकर पुलिस महकमा में चर्चा का विषय बना हुआ है। रविवार की देर रात पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सकलडीहा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनसुनवाई रजिस्टर, महिला डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रागार आदि के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान लेहरा में हुई मिठाई विक्रेता की मौत के बारे में मौके पर पहुंचकर जानकारी लिया। चेताया कि रात्रि में गश्त के दौरान किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण से कोतवाली पुलिस कर्मियों में खलबली मच गयी। हालाकि सभी पुलिस कर्मी मुस्तैद मिले।

पुलिस अधीक्षक सादे डे्रस में पहले एकेले थाने पहुंचे। गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका फिर जानने के बाद सैल्यूट मारा।इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की नब्ज टटोलने के लिये जनसुनवाई रजिस्टर, महिला डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर,आनलाईन शिकायतों व लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी लिया।इसके बाद थाना परिसर का भ्रमण कर अभियोगों से सम्बंधित सीज वाहनों को साफ सफाई के साथ मुकदमावार खड़ा करने हेतु निर्देशित किया।इसी क्रम में थाने बैरेक, भोजनालय, हवालात आदि की जानकारी लिया।थाना प्रभारी को पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश दिए।किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। 


प्रचलित श्रावण मास में थानाक्षेत्र में पडने वाले मंदिरों पर सुरक्षा के प्रबन्ध हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही थाना प्रभारी को रात्रि गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए।थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त एवं वाहन चैकिंग को तेज कर आवश्यक कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए।अंत में चेताया कि किसी भी पैंथर या पीआरवी व कोतवाली पुलिस द्वारा किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार सिंह, त्रिवेणी तिवारी, देव चौबे, सुमीत सिंह, प्रश्विन दूबे,साजन कुमार, राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages