रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा क्षेत्र के भोजापुर स्थित बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल में गुरुवार को हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे परिधान में नन्हे मुन्ने बच्चे एक अलग ही समा बना रहे थे। सावन की रिमझिम फुहारों के बीच शानदार हरियाली महोत्सव का शुभारंभ विद्यालय की शिक्षिकाओं की देखरेख में आयोजित किया गया| कार्यक्रम का शुभारम्भ काकोरी कांड शताब्दी समारोह के बारे में सभी को जानकारी देते और वीर शहीदों को नमन करते हुए किया गया।
बिद्यालय के बच्चे शंकर पार्वती,कृष्ण राधिका, कृष्ण सुदामा,हल चलाता किसान,धान की रोपाई,स्वर्ण हिरण सहित अनेक तरह की वेशभूषा में सजे हुए थे। तत्पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ0 अखिलेश अग्रहरि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम विद्यालय समय समय पर आयोजित करता रहता है।जिससे बच्चों में छिपी प्रतिभा का निखार हो और सही दिशा मिल सके।प्रधानाध्यापक डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने भी बच्चों की प्रशंसा की और साथ ही साथ कहा कि सभी बच्चों में कुछ ना कुछ गुण अवश्य विद्वमान होते हैं। जिन्हें परखने एवं निखारने की आवश्यकता होती है।कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में मुख्य रूप से धैर्य सिंह मानस,काव्यांश,सुहानी, समीशा,
अतिबा तौकीर,शशांक, देव,मानस अनंत श्री,काव्या आदि रहे। इस मौके पर शिक्षिका मंजू ओझा,वीणा अग्रहरी,आकांक्षा पांडेय,आशा यादव,संगीता त्रिपाठी,प्रियंका,अभय विश्वकर्मा, रवि यादव,राजीव सिंह,चंदन पांडेय आदि मौजूद रहे।
बिद्यालय के बच्चे शंकर पार्वती,कृष्ण राधिका, कृष्ण सुदामा,हल चलाता किसान,धान की रोपाई,स्वर्ण हिरण सहित अनेक तरह की वेशभूषा में सजे हुए थे। तत्पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ0 अखिलेश अग्रहरि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम विद्यालय समय समय पर आयोजित करता रहता है।जिससे बच्चों में छिपी प्रतिभा का निखार हो और सही दिशा मिल सके।प्रधानाध्यापक डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने भी बच्चों की प्रशंसा की और साथ ही साथ कहा कि सभी बच्चों में कुछ ना कुछ गुण अवश्य विद्वमान होते हैं। जिन्हें परखने एवं निखारने की आवश्यकता होती है।कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में मुख्य रूप से धैर्य सिंह मानस,काव्यांश,सुहानी, समीशा,
अतिबा तौकीर,शशांक, देव,मानस अनंत श्री,काव्या आदि रहे। इस मौके पर शिक्षिका मंजू ओझा,वीणा अग्रहरी,आकांक्षा पांडेय,आशा यादव,संगीता त्रिपाठी,प्रियंका,अभय विश्वकर्मा, रवि यादव,राजीव सिंह,चंदन पांडेय आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें