सकलडीहा विकास खंड के ताजपुर सरेहुवा एच0डी0 नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीयूट के छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के तहत छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया।इस दौरान युवाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।इस मौके पर छात्राओं को स्मार्ट फोन का शिक्षा के लिये सदुपयोग करने का अपील किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार में देश विकसीत भारत की ओर अग्रसर है। महिला,किसान,युवा,शोषित, वंचित सबके हित मे योजना चलाकर सरकार लाभान्वित कर रही है।स्मार्ट फोन आपके शिक्षण व प्रशिक्षण को काफी आसान बना देगा। बस जरूरत इसके सही दिशा में सदुपयोग करने की है।वही कालेज के डायरेक्टर डॉ0 संजय यादव ने कहा कि डिजिटल युग मे शिक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी यह फोन उपलब्ध कराएगा।शासन युवाओ के हित को देखते हुए यह स्मार्ट फोन प्रदान कर रहा है।अंत में छात्राओं को स्मार्ट फोन का सदुपयोग करके जीवन को कामयाब बनाने की अपील किया।इस मौके पर राम आशीष यादव,अमित पचौरी,शिवजनम,मृत्युंजय चटर्जी सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें