रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढ़गांवा गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने टक्कर होगया। जिसमें अहिकौरा निवासी अरविंद कुमार मौर्या और बाबतपुर निवासी सौरभ सिंह 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल होगये। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने सकलडीहा सीएचसी पर लाया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्ताल के लिये डाक्टरों ने रेफर कर दिया।
दरोगा सहित चार वारंटी को पुलिस ने दबोचा
सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर लगातार वारंटियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में कोतवाल संजय सिंह के नेतृत्व में नईबाजार पुलिस ने नागनपुर निवासी दरोगा राजभर, राजकुमार, राधेश्याम को उसके घर से गिरफ्तार किया। वही पौरा गांव निवासी छोटेलाल को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल संजय सिंह, चौकी प्रभारी विजय राय सहित अन्य रहे।
एसडीएम और तहसीलदार ने जमील व नंदलाल को किया सम्मानित
सकलडीहा। तहसील सभागार में नजारत विभाग के जमील अहमद और संग्रह विभाग के नंदलाल चौरसिया के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एसडीएम अनुपम मिश्रा व तहसीलदार अजीत सिंह सहित अन्य ने सेवानिवृत्व तहसील कर्मियों को मालाफूल और अंगवस्त्र सहित अन्य सामान देकर सम्मानित किया। भविष्य में हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र यादव,चंदन यादव, शाकिब अली,कपिलदेव पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें