सकलडीहा अधीक्षक को धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 सितंबर 2024

सकलडीहा अधीक्षक को धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज



रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा सीएचसी अधीक्षक डा0 संजय यादव को सोमवार की देर रात फोन पर मिली धमकी को लेकर बुधवार को पूरे जिले के सीएचसी और पीएचसी के डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर सीएचसी प्रशासन ने डाक्टरों की सुरक्षा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग किया। एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व धमकी देने के आरेाप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गयी है।सीएचसी प्रशासन को मुकदमा लिखवाने के लिये करीब पांच घंटा डाकटरों की टीम कोतवाली में बैठा रहा।
सकलडीहा सीएचसी पर ऑनकालिंग महिला चिकित्सक के माध्यम से आपरेशन से प्रसव की सुविधा शुरू होने से जहां गरीबों को हजारों रूपये का लाभ हो रहा है। वही सुविधा को बंद कराये जाने को लेकर सीएचसी अधीक्षक को सोमवार को फोन पर धमकी मिलने पर स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। घटना को लेकर जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी पर डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर घटना का विरोध जताया।



वही सीएचसी प्रशासन अधीक्षक डा0 संजय यादव के नेतृत्व में एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाया। एसडीएम ने त्वरित कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से सुरक्षा दिलाने का भरोशा दिया।अंत में देर शाम तक करीब पांच घंटा बाद कोतवाली में डाक्टरों की टीम को बैठने के बाद मुकदमा दर्ज होने पर चिकित्सकों की टीम वापस लौटा।इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।शीध्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजीव जायसवाल,डा0 बीके प्रसाद,डा0 उग्रसेन, डा0देवेश पांडेय,डा0रविकांत सिंह,डा0 विकास सिन्हा,डा0शैलेन्द्र,डा0 पीपी उपाध्याय,डा0अशोक,एचईओ रजनीकांत राय ,संतोष राय,शिवेंद्र सिंह,मनोज वर्मा,छितिज सिंह,राजकिशोर वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages