रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के खोर गांव से डेढ़ावल चौकी पुलिस ने एक युवक को लोगों के भीड़ से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक के पास से तलाशी में एक तमंचा बरामद किया गया। युवक को विभिन्न धारा के तहत न्यायालय से जेल भेज दिया गया। पकड़ा गया युवक खोर गांव का निवासी बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर केातवाली पुलिस द्वारा लगातार सधन जांच अभियान चलाया जा रहा है।मंगलवार को खोर गांव के दलित बस्ती में एक व्यक्ति तमंचा के साथ मौजूद होने की सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए ग्रामीणों की सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।तलाशी के दौरान युवक के पास से एक तमंचा बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत युवक को न्यायालय से जेल भेज दिया गया। केातवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक खोर गांव का मनीश उर्फ विट्टू सिंह को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी सुरेश सिंह कांस्टेबल मुकेश और अभिलाष यादव रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें