रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा गुरुवार को अलीनगर तिराहा और सधन तिराहा पर सुबह शाम भारी वाहनो के आवागमन के कारण आये दिन जाम की स्थिती बनती जा रही है। जिसके कारण स्कूल बच्चे से लेकर पैदल राहगीर व वाहन स्वामी परेशान रहते है। इसके बाद भी कोतवाली पुलिस अनजान बनी हुई है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।व्यापारियों ने जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।सकलडीहा कस्बा में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण को लेकर पुलिया निर्माण से लेकर नाला निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण कार्यदायी संस्था सहित विभिन्न कंपनी की भारी वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिती उत्पन्न हो जा रहा है। जिससे स्कूली वाहन,सवारी वाहन, पैदल आने जाने वाले राहगीर से लेकर बाइक सवार चालक चिलचिलाती धूप में जाम में परेशान हो जा रहे है।जब कि सधन तिराहा और अलीनगर तिराहा पर पुलिस पीकेट होने के बाद भी पुलिस प्रशासन के लोग अनजान बने हुए है।व्यापारियों का आरोप है कि कोतवाली पुलिस सुबह शाम कस्बा में भ्रमण करती तो शायद जाम की स्थिती से निजात मिल जाता।जबकि कस्बा में दो दो प्रभारी नियुक्त किये गये है। इसके बाद भी जाम की स्थिती बनी रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें