सोनार नरहरी सेना की बैठक में सम्पन्न - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 सितंबर 2024

सोनार नरहरी सेना की बैठक में सम्पन्न


रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा सोनार नरहरी सेना चंदौली के जिला अध्यक्ष अनिल सेठ के नेतृत्व में सकलडीहा बाजार में सोनार नरहरी सेना की एक औपचारिक बैठक हुई।जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण एवं सम्मानित स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।जहां देश और प्रदेश में लगातार सोनार समाज की बहन बेटियों के साथ बलात्कार हत्या समाज के सर्राफा व्यापारियों के साथ हत्या छीनैती डकैती पुलिसिया उत्पीड़न शोषण के खिलाफ चर्चा की गई।वहीं आगे की रणनीति तय कर संगठन को और मजबूत एवं संगठन को चौतरफा विस्तार देने पर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने संगठन को दल के रूप में विस्तार करना, समाज के आखिरी तबके के व्यक्ति के लिए शासन सत्ता से उसकी लड़ाई लड़ना, समाज के पिछड़े पिछाड़े शोषित वंचित को मुख्य धारा से जोड़ना विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार को रखे।सोनार नरहरी सेना के संस्थापक राहुल सिंह स्वर्णकार ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में, सामाजिक क्षेत्र में,राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। दिनेश वर्मा ने संगठन को आर्थिक शारीरिक मानसिक रूप से बल प्रदान करने पर जोर दिया।डॉक्टर शनि सेठ ने गरीब असहाय मजबूर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने पर जोर दिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष दिलीप सेठ, महानगर अध्यक्ष महिला मंच सोनी सेठ ,लक्ष्मी सेठ, किशन सेठ जिला सचिव, आनंद सेठ, राजीव सेठ, गिरधर सेठ, पप्पू सेठ, विनय सेठ, संत कुमार सेठ, सूरज सोनी, राजेश कुमार वर्मा, प्रभात कुमार, बंटी सेठ, अरविंद सेठ,दीपक सेठ, नंदन सोनी,गणेश सेठ, संतोष सेठ, हिमांशु वर्मा, विक्की सेठ, आनंद सेठ, मुकुंद सेठ,काशी वर्मा, लालचंद प्रसाद, शुभम सेठ , शिवम सेठ अमित कुमार सेठ, पियूष सेठ,संजय सेठ, अशोक सेठ, अजय सेठ, गोलू सेठ समेत कई अन्य सम्मानित स्वजातीय बंधु व साथीगण उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages