रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा पीजी कॉलेज में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत जागरूक करते हुए श्रमदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय ने इस 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाने का आवाहन किया।
प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन का मूल आधार है। इसके साथ ही लोगों को पौधरोपण करने की अपील किया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता में 50 राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र यादव, श्याम लाल सिंह यादव एवं डॉ अनिल कुमार तिवारी के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम के बाद सभी स्वयंसेवक और सेविकाओं ने महाविद्यालय और तहसील के आसपास साफ सफाई किया। इसके बाद सकलडीहा बाजार में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से साफ सफाई एवं प्लास्टिक का कम उपयोग करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में कर्मचारीगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाई के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें