सीएम आरोग्य मेला में तीन सौ मरीजों को मिला चिकित्सकी सुविधा चौपाल - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 सितंबर 2024

सीएम आरोग्य मेला में तीन सौ मरीजों को मिला चिकित्सकी सुविधा चौपाल

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा आयुष्मान योजना के 6 साल पूरा होने पर सोमवार को सकलडीहा सीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर 312 मरीजों का पंजीयन किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की जांच व सुविधाओं से महिलाओं को लाभांवित कराया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचल पर महिला और बच्चों को बेहतर सुविधा मिले। इसके लिये सरकार को पहल करना चाहिये।राशन कार्ड पर 6 से कम परिवार वालों को भी आयुष्मान सुविधा दिलाने की मांग किया। वही भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार लगातार हर गरीबो को चिकित्सकी सुविधा दिलाने के लिये कटिवद्ध है।अब बुर्जुगों को भी नि:शुल्क पांच लाख की चिकित्सकी सुविधा का लाभ मिलेगा। वही ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह सहित अतिथियों ने कहा कि बगैर डाक्टर के 27 महिलाओं को आपरेशन से प्रसव की सुविधा दिलाकर सीएचसी ने जिले में कीर्तिमान स्थापित किया है।इस मौके पर कुल 312 लोगों का पंजीयन किया गया। इसके अलावा 37 लोगों को एक्सरे जांच, 83 ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जांच 47 गर्भवती महिला की जांच, परिवार नियोजन के तहत 76 लोगों को परामर्श,टीवी के 28 और कुष्ठ रोग के 12 लोगों को योजना का लाभ दिलाया गया।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव, विजय गुप्ता, डा. बीके प्रसाद,श्याम सुंदर चौहान, अमित सिंह, राकेश यादव, मोनू पांडेय सहित अन्य रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages