सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को अज्ञात व्यक्ति ने आनकाल ऑपरेशन बंद करने की दे डाली धमकी - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 सितंबर 2024

सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को अज्ञात व्यक्ति ने आनकाल ऑपरेशन बंद करने की दे डाली धमकी


रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को सोमवार की देर शाम अज्ञात व्यक्ति द्वारा सकलडीहा चिकित्साधिकारी को मोबाइल पर फ़ोन कर आनकाल ऑपरेशन बंद करने को लेकर धमकी देते हुए काफी अबशब्द बोलते हुए दे डाली धमकी।जब कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा है कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले हर तरह के मरीजो को ज्यादातर सुविधाओं का लाभ मिल सके वही सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर तरह के आने वाले मरीजो को सुविधायें मिलने लगी है। जानकारी के अनुसार सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिले में सबसे अधिक आन काल ऑपरेशन सितम्बर माह में किया गया जब कि इसकी शुरुआत अभी मात्र दो माह से ही शुरू किया गया वही दो माह में अब तक 45 सिजेरियन से प्रसव कराया गया।जो सभी मरीज प्रसव के दौरान सुरक्षित रहे है।वही सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए हुए मरीजो ने बताया कि यही ऑपरेशन अगर किसी प्राइवेट अस्पताल में किया गया होता तो एक मरीज का 20 से 25 हजार तक के खर्च लिए जाते है।वही अगर आकलन किया जाए तो अब तक हुए 45 आनकाल सिजेरियन  का प्राइवेट में खर्च 10 से 11 लाख रुपये  तक हो सकता है।इस घटना से सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।जब कि स्वास्थ्य केंद्र पर हर तरह की सुविधा मिलने से कस्बे सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को इससे काफी राहत मिलने लगी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages