रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा सकलडीहा पीजी कॉलेज में मंगलवार को विद्यार्थी इंडक्शन कार्यक्रम अब्दुल कलाम हाल में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पाण्डेय एवं उप प्राचार्य प्रमोद कुमार कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की शुरूआत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि छात्र जीवन सबसे अनमोल पल होता है।18 से 25 वर्ष के बीच जो छात्र और छात्रायें ईमानदारी पूर्वक निष्ठा से मेहनत कर लिया। उसका जीवन आजीवन खुशहाल होगा।वही संदीप कुमार सिंह और डॉक्टर अजय कुमार सिंह यादव ने बच्चों के भविष्य के प्रति नई सोच पैदा करने का संदेश दिया।प्रोफेसर विजेंदर सिंह ने महाविद्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों की कार्यप्रणाली के विषय से परिचित कराया। इसके पूर्व श्याम लाल सिंह यादव ,यज्ञ नाथ पांडेय, डॉ0 राजेश यादव ,डॉ0अमन मिश्रा ने अपने विषय के व्यावसायिक उपयोगिता व ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी दी। डॉ0 जितेंद्र यादव ने एनएसएस कार्यक्रम की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर शमीम राइन , प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह ,प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।इस मौके पर डॉक्टर प्रमोद कुमार पांडेय,डॉक्टर योगेंद्र तिवारी, अजय कुमार यादव,डॉक्टर इंद्रजीत सिंह सहित नव प्रवेशी छात्र छात्रायें उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें