पैनल में शार्ट सर्किट से ग्रामीण क्षेत्र की घंटों आपूर्ति रही बाधित - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 सितंबर 2024

पैनल में शार्ट सर्किट से ग्रामीण क्षेत्र की घंटों आपूर्ति रही बाधित

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा सकलडीहा ग्रामीण विद्युत उपकेन्द्र के पैनल जल जाने के कारण रविवार की रात से पांच फीडरों से मिलने वाली दर्जनों गांव की आपूर्ति ठप होगया। सोमवार को दोपहर बाद आपूर्ति शुरू होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया। बिजली के अभाव में गर्मी और उमस से लोगों की रातों की नींद हराम रहा।
रविवार की रात अचानक 11 हजार की हाईटेंशन तार के सट जाने के कारण ग्रामीण उपकेन्द्र के पैनल में तकनिकी खराबी आने के कारण उपकेन्द्र से संचालित सभी फीडर की सप्लाई बंद होगया। जिसके कारण सकलडीहा द्वितीय, नोनार, चहनिया, कमालपुर सहित पांच फीडर से जुड़ी करीब सौ से अधिक गांवों की आपूर्ति आधी रात को बाधित होगया। बिजली के अभाव में पूरी रात ग्रामीणों की नींद हराम होगया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बगैर बारिश और आंधी आये बिजली बंद होना विभागीय लापरवाही है। आये दिन विद्युत कटौती से निजात दिलाने की मांग किया। अवर अभिंयता रविन्द्र राय ने बताया कि 11 हजार के तार के सट जाने के कारण पैनल में तकनिकी खराबी के कारण आपूर्ति बाधित होगया था। दोपहर बाद मरम्मत के बाद आपूर्ति शुरू करा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages