रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के दर्जनों किसानों ने सोमवार को सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर स्थित सकलडीहा डे्रन के पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर कार्यदायी संस्था की ओर से मनमानी किया जा रहा है। राजवाहा और डे्रनों की चौड़ाई कम कर दिये जाने से जल निकासी की समस्या बनी हुई है। मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने समस्या को दूर कराने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। किसानों ने चेताया कि कार्यदायी संस्था की मनमानी पर रोक नही लगा तो किसान उग्र आन्दोलन के लिये मजबूर होंगे।
किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था चंदौली से मारूफपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही है। चौड़ीकरण के दौरान रास्ते में पड़ रहा राहवाहा और ड्रेनों को तोड़कर नया निर्माण के दौरान चौड़ाई कम कर दिया जा रहा है। डे्रन के सकरा होने के कारण जल निकासी नही हो पाने से किसानों का सैकड़ों एकड़ फसल जल मग्न हो जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था नहर और डे्रनों को मिट्टी के कचरे से पाट दिया है। जिसके कारण मुगलसराय से आने वाली डे्रनों का पानी किसानों के खेतों मे घुस जा रहा है। टिमिलपुर, घरचित,तेन्दुई,ताजपुर सहित दर्जनों गांव के किसानों की फसल चौपट हो गया है। किसानों ने समस्याओं को लेकर सकलडीहा डे्रन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सकरा नाल को चौड़ा कराने व मिट्टी की कचरा हटवाने का आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी,जिलाध्यक्ष रंकज सिंह, राज प्रकाश,किसान नेता अभय यादव रिंकू,मनोज यादव, विभूति नारायण तिवारी, गोपाल सिंह,राधेश्याम शुक्ल,कैलाश यादव,रामजी यादव,गुड्डू चौहान,बिददुर चौहान, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें